Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में सर्वाइकल कैंसर से बचाव की पहल: केजीबीवी छतरगाछ में किशोरियों का एचपीवी टीकाकरण अभियान शुरू।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में किशनगंज का एक और प्रयास
केजीबीवी छतरगाछ में किशोरियों को लगाया गया एचपीवी का टीका

जागरूकता और समन्वय से टीकाकरण अभियान को मिल रही सफलता

भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली गंभीर बीमारियों में सर्वाइकल कैंसर प्रमुख है, जो मानव पेपिलोमा वायरस (HPV) संक्रमण से होता है। इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका समय पर एचपीवी टीकाकरण है। किशनगंज जिले में इसे प्राथमिकता दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पोठिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) छतरगाछ में किशोरियों का टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण शिविर का आयोजन और जागरूकता गतिविधियां

विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं, आशा और स्वास्थ्य कर्मियों ने बालिकाओं को टीकाकरण की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं ने जागरूकता के साथ उत्साहपूर्वक टीका लगवाया, जिससे पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा, “एचपीवी वैक्सीनेशन केवल एक टीकाकरण नहीं है, बल्कि बेटियों को भविष्य में घातक बीमारी से बचाने का मजबूत कवच है। जिले में यह अभियान विशेष प्राथमिकता पर चल रहा है और हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र किशोरी इससे वंचित न रहे।”

बेटियों का रक्षाकवच: सभी की साझा जिम्मेदारी

जिलाधिकारी विशाल राज ने इसे बेटियों की सुरक्षा के लिए एक ‘रक्षाकवच’ बताते हुए कहा, “यह केवल स्वास्थ्य विभाग का दायित्व नहीं है। यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि हम अपनी बच्चियों को समय पर टीकाकरण करवा कर सुरक्षित करें।”

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी

डॉ. देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि “एचपीवी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी है। इससे प्रतिरक्षा तंत्र सक्रिय होकर सर्वाइकल कैंसर के खतरे को 90% तक घटा देता है। यह सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है और विशेष शिविरों के माध्यम से भी लगाया जा रहा है।”

निरंतर निगरानी और साझा प्रयास

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि पहले ही जिला स्तर पर व्यापक योजना बनाकर सभी प्रखंडों में टीकाकरण की रणनीति तय की गई थी। सीएस कार्यालय से निरंतर निगरानी की जा रही है। स्कूलों, आंगनबाड़ियों और पंचायत स्तर पर गठित टीम समर्पित रूप से कार्य कर रही है, जिससे जिले में टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

यह केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी बेटियों के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की नींव है। इस अभियान की सफलता में हर वर्ग—अभिभावकों, शिक्षकों, प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों की एकजुट भागीदारी जरूरी है। किशनगंज में यह सामूहिक प्रयास दिखाई दे रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में हम सर्वाइकल कैंसर मुक्त समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!