सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षकों और समाजसेवियों ने बच्चों के बीच मिठाईयाँ बाँटीं और उपहार भी वितरित किए। इसी क्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित ब्रिलिएंट अकादमी के निदेशक मोहम्मद फरहान ने बच्चों के लिए खेल और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिनमें विजेता बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। फरहान ने बाल दिवस के इतिहास पर भी प्रकाश डाला और बताया कि यह दिन बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। प्रखंड क्षेत्र के बेनुगढ़, फुलबरिया, खनियाबाद, धबैली, झाला आदि स्थानों पर भी बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। क्षेत्र के सभी लोगों ने चाचा नेहरू को याद करते हुए बच्चों के प्रति उनके प्रेम को बच्चों के सामने साझा किया। बच्चों ने भी चाचा नेहरू के बारे में सुनकर उनके प्रति आदर व्यक्त किया।