राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
चकला बेलवा में अवैध रूप से बालू खनन को लेकर दो पक्षों में बुरी तरह मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक व्यक्ति, मोतिउर रहमान (चकला निवासी), बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों और उनके परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सदर अस्पताल में मौजूद घायल व्यक्ति के पुत्र ने बताया कि इलाके में अवैध बालू खनन किया जा रहा है। बालू खनन के बाद ट्रैक्टरों पर बालू लोड कर रास्ते से ले जाया जाता है, जिससे धूल बहुत ज्यादा उड़ती है। इसी को लेकर उन्होंने खननकर्ताओं से कहा था कि जब बालू लेकर जाते हो, तो रास्ते में पानी का छिड़काव कर दिया करो, ताकि धूल कम उड़े।
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें उनके पिताजी, मोतिउर रहमान, को उन लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया।
