विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, दिघलबैंक, किशनगंज।
दिघलबैंक सीमावर्ती क्षेत्र में डेरा जमाए हाथियों के झुंड ने आज फिर धनतोला चौक के पास के खेतों में जमकर उत्पात मचाते हुए कई बीघा में लगे मक्के की फसलों को बर्बाद कर दिया है। हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग कर्मी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी मसक्कत किया जा रहा है, मगर हाथियों द्वारा रोज इस क्षेत्र में उत्पात मचाया जा रहा है। जानकारी मिली कि सोमवार को फिर 10-15 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाते हुए मक्के की खेती को बर्बाद किया है जिससे किसान काफी चिंता मे हैं। दो दिन पूर्व भी दिघलबैंक के मुख्य सड़क के समीप हाथियों की झुंड़ ने बड़े पैमाने पर मक्के व गरमा धान के फसलों को बर्बाद किया है।