राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशनगंज में आवासित बालक उदय को बेंगलुरु निवासी दंपति – श्री चंद्रशेखर जयरामण एवं श्रीमती जननी कृष्णा को पालन-पोषण देखरेख के लिए सौंपा गया।
तीन माह में ही मिला नया परिवार
बालक उदय को 13 नवंबर 2024 को संस्थान को सौंपा गया था और महज तीन माह के भीतर उसे दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के तहत नए माता-पिता मिल गए।
इस दौरान दत्तक माता-पिता ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से बातचीत में बताया कि चार वर्षों के लंबे इंतजार के बाद उन्हें यह खुशी मिली है। जिला पदाधिकारी ने उन्हें बधाई दी और बच्चे के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में शामिल अधिकारी एवं पदाधिकारी
इस अवसर पर कई अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:
रविशंकर तिवारी (सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज)
डिंपल कुमारी (समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशनगंज)
रचना सुदर्शन (बाल कल्याण समिति सदस्य)
अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी
जिला प्रशासन ने इस दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को सौहार्दपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया, जिससे बालक उदय को एक नया परिवार और उज्ज्वल भविष्य मिल सका।
