सारस न्यूज़, दिघलबैंक।
यह खबर हम तक पहुंचाने के लिए मुकेश कुमार सिंह, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसबाड़ी, दिघलबैंक का विशेष आभार।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसबाड़ी, दिघलबैंक में प्रधानाध्यापक लखीराम हांसदा द्वारा झंडातोलन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मो असलम, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, अभिभावक, ग्रामीण एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
बच्चो की प्रस्तुति ने तो जैसे मन मोह लिया।
बच्चो के द्वारा गायन , भाषण प्रस्तुत किया गया। रितिका कुमारी ने अपनी लिखि कविता “लड़किया कुछ भी कर सकती है” का सबको मन्त्रमुघ्ध कर दिया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक की अलग अलग वर्ग की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापक लखीराम हांसदा के भाषण से हुआ।






