विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया चेक पोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को बंगाल से शराब पीकर लोट रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली कि उत्पाद टीम ने चेक पोस्ट पर बंगाल की ओर से आ रहे कुछ लोगों को रोका। सभी के बंगाल से शराब पीकर लौटने की आशंका होने पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करवाया गया। जिसके बाद शराब पीने की पुष्टि होते ही सभी को गिरफ्तार कर उत्पाद टीम अपने साथ सदर अस्पताल लायी और अस्पताल में फिर से मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई। नशे की हालत में गिरफ्तार सभी की पहचान पिपरीथान एवं गलगलिया के एहसान आलम, तुलसी कुमार साहा, सन्नी कुमार, राहुल महतो, खोरीबाड़ी निवासी सनी लाल हांसदा के रूप में हुई है। आवश्यक कार्रवाही के उपरांत सभी को उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी जहां अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।