विजय गुप्ता,सारस न्यूज,गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया से ठाकुरगंज जाने वाली केटीटीजी सड़क पर उड़ते धूल के गुबार से इन दिनों ग्रामीण बेहद परेशान हो चुके हैं। आखिरकार ठेकेदार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर क्यों तुला हुआ है। सड़क से धूल उड़ने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं।जानकारी मिली कि एक माह पूर्व जेसीबी लगाकर उक्त सड़क के गलगलिया बस स्टैंड से लेकर चेक पोस्ट तक करीब 03 किलो मीटर दोनों साइड बालू युक्त मिट्टी बगल से खोदकर डाली गई थी। पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिससे सुबह से लेकर देर रात तक सड़क पर धूल उड़ती रहती है। जिन लोगों के घर सड़क किनारे है, वे सबसे ज्यादा त्रस्त हैं।यह सड़क सिंगल लेन है और भारी वाहन को मजबूरन सड़क से थोड़ी उतरनी पड़ती है जिससे धूल का गुब्बार बनता है और साइकिल व बाइक चालक को सड़क पर उड़ रही धूल आंखों के सामने ओझल कर देती है, इससे गंभीर हादसे का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों में सुभाष यादव,अशोक झा,सुमन मिश्रा, मुरारी सहनी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में सड़क चौड़ीकरण के लिए उक्त सड़क के दोनों साइड में पास से ही मिट्टी उठाकर डालने का कार्य किया गया है। लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा मार्ग में पानी नहीं डालने के कारण साइकिल, मोटर साइकिल सवार के अलावा अन्य राहगीर सड़क में उड़ने वाली धूल से परेशान हैं। सड़क किनारे बसे गांव में कुछ लोगों के किराना दुकान, पान ठेला, होटल के अलावा अन्य व्यवसाय कर रहे लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।इस रास्ते पर वाहनों के आने जाने से मिट्टी पिस-पिस कर बारीक हो गई। अब जैसे ही कोई चार पहिया वाहन मार्ग से गुजरता है तो मिट्टी का गुब्बार बन जाता है तथा पूरा वातावरण धूलमय हो जाता है। ऐसे में इस क्षेत्र के कई दुकानदार खांसी, एलर्जी एवं दमे से ग्रसित हो रहे हैं।
समस्या दूर करने हेतु टैंकर से डलवाया जाएगा पानी
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग ठाकुरगंज के एसडीओ फरीद अहमद से बात करने पर उन्होंने अनिवार्य रूप से नियमित सड़क पर पानी का छिड़काव करवाने का आश्वासन दिया।