विजय गुप्ता, गलगलिया किशनगंज।
गलगलिया पुलिस द्वारा मद्य निषेध चेकपोस्ट पर गुरुवार को 75 एमएल की दो बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़े गए युवक क़ुर्लिकोट निवासी मुकेश महतो पिता-सोहन महतो के विरुद्ध कांड सं-46/21 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि बिहार राज्य में शराब का सेवन एवं क्रय विक्रय आयात निर्यात बर्जित है। इसी कारण उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जप्त करते हुए इसके विरुद्ध विधिवत कार्रवाही की गई है।
ज्ञात हो कि गुरुवार दिन के करीब 12 बजे बंगाल की तरफ से एक युवक बाइक पर झोला में शराब रखकर चेकपोस्ट की तरफ आ रहा था। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला द्वारा रोके जाने पर बाइक सवार भागने लगा। पुलिस द्वारा भाग रहे युवक को बालुबाड़ी के समीप खदेड़कर पकड़ लिया गया। झोला की तलाशी लेने पर उसमें से 750 एमएल का दो बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।