सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया बाजार से अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की गई पल्सर बाइक शुक्रवार को बरामद हो गया। जानकारी मिली कि बाइक चोरी की सूचना के बाद गलगलिया पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई बाइक गलगलिया थाना क्षेत्र से सटे बंगाल के देवीगंज आउट पोस्ट पुलिस ने ताराबाड़ी कैम्प के समीप से लावारिस अवस्था मे बरामद किया है। सूचना पर वाहन मालिक राकेश कुमार खोरीबाड़ी थाना पहुंचकर अपनी बाइक की पहचान कर ली है। ज्ञात हो कि विगत मंगलवार को अज्ञात चोर ने पल्सर मोटरसाइकिल WB-74 AN 5682 को दिन में ही चोरी कर लिया था। जिसको लेकर गलगलिया थाना में कांड सं-27/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी थी।
