बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाँव पंचायत अंतर्गत झपसीटोला वार्ड नंबर 02 में शनिवार की शाम मधुवन यादव के दुकान में आग लगने से दुकान सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। घटना शाम के करीब 5.30 की बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। आग की लपटों को देख दर्जनों स्थानीय लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। वहीं सूचना पर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला भी अविलंब खुद से अग्निशमन यंत्र का वाहन लेकर मौके पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों के साथ आग को बुझाने में लग गए। काफी मशक्कत के बाद आखिर आग पर काबू पाया गया जिससे पास के अन्य दुकान जलने से बच गई।