बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीमावर्ती पंचायत भातगाँव के गलगलिया बाजार में अटल ज्योति योजना के तहत सांसद निधि से स्थापित की गई हाईमास्क लाइट को मंगलवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजमोहन सिंह ने नारियल तोड़कर उद्घाटन किया।इस दौरान दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पंचायत में दो जगह गलगलिया बाजार के मुख्य चौराहा एवं थाना के समीप हाईमास्क लाइट लगाया गया है। इन हाईमास्क लाइटों के लगने से आसपास का अंधेरा खत्म हो जाएगा। अंधेरा होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है। खासतौर पर महिलाएं इन जगहों से गुजरते समय डर महसूस करती थी।हाईमास्क लाइट लगने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस मौके पर वार्ड सदस्य महावीर राय, रामबाबू गुप्ता,विशाल गुप्ता सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ सहित बाजार के दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।