विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
समाज कल्याण व शांति के उद्देश्य से सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया के रेलवे गेट स्थित रामजानकी मंदिर में 24 घंटे अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है। गुरुवार रामनवमी के दिन से शुभारंभ अष्टयाम माहयज्ञ को लेकर एक दिन पूर्व बुधवार को ही मंदिर कमिटी के सचिव मनोज गिरी व कोषाध्यक्ष अनिल राय के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो पवित्र यज्ञ स्थल से भातगाँव मोहल्ला होते हुए शक्ति स्वरूपा 151 कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने पास के ही आस्था के प्रतीक माने जाने वाले भारत-नेपाल के बीच स्थित मेची नदी तट पहुंची जहां आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोउचारण के बीच कलश में जलभरी किया गया। नदी से सभी कन्याएं कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंची। मंत्रोचार के साथ पंडितों ने पूजा-पाठ कराकर आगामी 24घंटे के लिए हरे राम हरे कृष्ण की अखण्ड मन्त्र जाप शुरू किया गया। जिससे आस पास का माहौल भक्ति मय हो गया है। वहीं कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर गलगलिया पुलिस पूरी तरह मुस्तैद देखी गई। कलशयात्रा में कमिटी के लोगों में पूर्व मुखिया गणेश राय, उपमुखिया महावीर राय, मुरारी सहनी, जय झा, रामनिवास राय, रामु ठाकुर, सुभाष यादव, अमर राय, राकेश राय एवं सैकड़ों स्थानीय लोग एवं महिलाएं शामिल थी।
