Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया रेलवे स्टेशन पर अकेले भटक रही भागलपुर की बच्ची को ग्रामीणों ने चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

विजय गुप्ता ,सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।

गलगलिया रेलवे स्टेशन पर अकेले भटक रही 15 वर्षीय बच्ची को ग्रामीणों ने चाइल्ड लाइन को सौंपा। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एक बच्ची गलगलिया के रेलवे स्टेशन पर भटक रही थी और काफी समय से अकेले देख ग्रामीणों द्वारा उस बच्ची से पूछ-ताछ की गई तो उसने बताया कि वह कटिहार रेलवे स्टेशन से अपने घर सेमापुर जाने वाली गाड़ी समझ गलत ट्रेन में सवार हो गई और भटक कर यहाँ चली आयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड लाइन टीम को दिया और चाइल्ड लाइन की टीम सामोली देवी, परिमल सिंह एवं महेश सिंह ने गलगलिया थानाध्यक्ष सह बाल कल्याण संरक्षण पदाधिकारी नीरज कुमार निराला की मदद से मौके पर पहुंची और उक्त बच्ची को अपने संरक्षण में लिया।

चाइल्ड लाइन किशनगंज के टीम सदस्य सामोली देवी ने बताया कि भटकी हुई बच्ची की पहचान अंजली कुमारी मंडल (15वर्ष) पिता-गोपाल मंडल साकिन- बिहपुर वार्ड नं-03, थाना-बिहपुर, जिला भागलपुर के रूप में हुई है। भटकी हुई बच्ची को लेकर चाइल्ड लाइन की टीम ने गलगलिया थाना में आवश्यक कार्रवाही कराते हुए उक्त बच्ची को सही सलामत जिला बाल कल्याण समिति पहुँचाया। चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा बताया गया कि बच्ची के हित के लिए परिजनों से संपर्क किया जा रहा है, संपर्क होते ही उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!