शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के बंगाल एवं नेपाल सीमा से सटे भातगांव पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन उर्फ मुन्ना सिंह ने धन्यवाद यात्रा निकालकर अपने पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं विजय जुलूस निकालकर विभिन्न वाडो का भ्रमण कर सभी को धन्यवाद दिया। फिर से मुखिया का कमान संभालेंगे मीरा देवी।
फिर से मुखिया का कमान संभालने के बाद नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन उर्फ मुन्ना सिंह ने समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। मीरा देवी को कुल 2990 मत प्राप्त हुए थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी फातिमा खातून अली को 1943 मत प्राप्त हुए थे मीरा देवी ने 1047 मतों से विजय प्राप्त की थी और अपने प्रतिद्वंन्दी को हराया था। वही धन्यवाद यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पंचायत के सभी लोगों को समर्थन हेतु दिल से धन्यवाद देता हूं एवं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके आने वाले कल काफी खुशहाल होगा पंचायत में जो भी बचे हुए काम है वह सारे पूरा करेंगे स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर पूरा जोर दिया जाएगा आप सबों ने फिर से सेवा करने का मौका दिया है आप के विश्वास पर जरूर खरा उतरेंगे। आपको बताते चलें कि ठाकुरगंज प्रखंड में 24 नवंबर को हुई मतदान के बाद 26 नवंबर को हुए मतगणना में ठाकुरगंज प्रखंड के 21 पंचायतों वाले पंचायत में मात्र दो ही पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचा पाया 19 मुखिया ने अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए।