बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
रविवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सह किशनगंज जिला के प्रभारी सचिव दिवेश सेहरा ने मध निषेध चेकपोस्ट गलगलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिहार बंगाल सीमा पर अवस्थित गलगलिया मद्द निषेध चेकपोस्ट में तैनात एएसआई रणजीत पासवान से प्रधान सचिव दिनेश सेहरा ने वाहन चेकिंग के तरीक़े के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आधुनिक तरीके से वाहन जांच करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत बिहार बंगाल बॉर्डर से सटे बाजारबस्ती गांव के समीप बन रहे मदद निषेध चेकपोस्ट भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता नवीन कुमार से चेकपोस्ट भवन निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की कि भवन में उत्पाद व पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान किस प्रकार कार्य करेंगे। बन रहे चेकपोस्ट भवन का संपर्क पथ राष्ट्रीय राजमार्ग से किस प्रकार व कहाँ बनेगा। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण में प्रयुक्त बालू, फ्लाई ईश ब्रिक्स, लोहे के छड़, पत्थर आदि मैटेरियल की भी जांच की और यथाशीघ्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने आदेश दिया। उन्होंने इस दौरान बताया कि राज्य में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं। राज्य व राज्य की सीमा में किसी भी तरह से शराब की अवैध रूप से तस्करी व सेवन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान प्रधान सचिव दिनेश सेहरा ने चेकपोस्ट के औचक निरीक्षण के वक्त मौजूद एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी मंजर आलम, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को मद्द निषेध अधिनियम को सख्ती से लागू करने की हिदायत देते हुए अररिया-किशनगंज जिला स्थित चरघरिया मद्द निषेध चेकपोस्ट के लिए रवाना हो गए।