विजय गुप्ता, न्यूज गलगलिया, किशनगंज।
विगत शनिवार को गलगलिया थाना क्षेत्र के बासनडुबी गांव में एक ही रात कुल छः घरों में हुए चोरी की घटना के मामले में गलगलिया पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया गया कि उक्त घटना के उद्भेदन में जुटी पुलिस को इस आरोपी के संलिप्त होने की जानकारी मिली थी जिसे गुरुवार को छापेमारी कर इसे पकड़ा गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि घटना को लेकर सोमवार को अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कांड सं-07/22 में पकड़े गए आरोपी को नामजद कर उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के बासनडुबी में अज्ञात चोरों ने एक ही रात कुल छः घरों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित राखी महतो ने अपने फर्द बयान में बताया था कि उसके घर में सेंध काटकर नकद तीन लाख रुपया सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। वहीं गाँव के अन्य पाँच घर में भी उसी रात चोरी हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछ-ताछ में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
