विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत भातगांव एफ कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से नेपाल ले जा रहे लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा जब्त किया है। हालांकि तस्कर मौके का फायदा उठाकर साइकिल छोड़ कर भाग निकले। यह कार्रवाही सोमवार की सुबह करीब 02 बजे भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 100 के समीप साईकिल में भारत निर्मित कपड़ा का बोरा लाद कर नेपाल की ओर ले जाने के दौरान हुई। जवानों द्वारा रोके जाने पर पोका ( बोरा ) लदे साईकिल छोड़कर सभी लोग अंधेरा का फायदा उठाते हुये भाग निकला। एसएसबी जवानों द्वारा चार साईकिल बरामद कर तलाशी लिये जाने पर साईकिल में लदे 15 पोका ( बोरा ) मेंमें भारत निर्मित कपड़ा बरामद हुआ। जब्त कपड़ा का अनुमानित मूल्य करीब 07 लाख 31 हजा़र 04 सौ रुपये आंका गया है। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई के उपरांत जब्त कपड़ा व साईकिल को पानीटंकी कस्टम को सौंप दिया गया है। बताते चलें कि गलगलिया के भातगाँव बोर्डर व आस-पास के क्षेत्र होकर कपड़े की तस्करी इन दिनों बढ़ने से भारत सरकार को भी राजस्व की काफी क्षति हो रही है।जबकि सीमा पर कस्टम से लेकर एसएसबी के जवान चौकसी के लिए तैनात है बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद है।
