विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
महाशिवरात्रि उत्सव 01 मार्च को श्रद्धापूर्वक मानाने को लेकर शुक्रवार को गलगलिया बाजार के शिव मंदिर में मंदिर प्रबंधन कमेटी की एक बैठक हुई।आयोजित बैठक में उत्सव का संचालन करने के लिए उपस्थित सदस्यों ने शिवरात्रि के मौके पर 05 दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम का संचालन, कोष संग्रह करने, लाईट, साउंड तथा सजावट के संबंध में बिंदुवार विचार विमर्श किया।
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी सदस्यों एवं स्थानीय लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवं सहयोग की अपील की। कहा कि इस दिन भोले बाबा की विशाल शोभायात्रा शिवजी के मंदिर से निकाली जाएगी। साथ ही इस बार भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। मौके पर कमिटी सदस्य मनोज गिरी, लक्ष्मी सिंह, राकेश राय, मदन पासवान, दीपक गुप्ता, बिकास घोष, विवेक चौधरी, जीवन चाकी, दीना शर्मा, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, विशाल गुप्ता, नरेश यादव सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।
