विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया के रेलवे गेट स्थित रामजानकी मंदिर में रामनवमी को लेकर रामायणरामायण पाठ का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो मंदिर परिसर से भातगाँव मोहल्ला होते हुए शक्ति स्वरूपा 151 कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने पास के ही आस्था के प्रतीक माने जाने वाले भारत-नेपाल के बीच स्थित मेची नदी तट पहुंची जहां आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोउचारण के बिच कलश में जलभरी किया गया। नदी से सभी कन्याएं कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंची। मंत्रोचार के साथ पंडित अनंत पांडेय के द्वारा पूजा-पाठ कराकर रामायण पाठ शुरू कराया गया। जिससे आस पास का माहौल भक्ति मय हो गया है।वहीं कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर गलगलिया पुलिस पूरी तरह मुस्तैद देखी गई। गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला व एएसआई राकेश मिश्रा खुद सुरक्षा की कमानकमान संभाले हुए थे।