विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज रविवार को 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भातगाँव समवाय द्वारा सीमाई इलाकों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। पौधरोपण का यह कार्यक्रम भातगाँव समवाय इंस्पेक्टर विकास हलदर के नेतृत्व में मध्य विद्यालय गलगलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भातगांव -1 सहित आस-पास के इलाकों में किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि हरियाली को कायम रखना समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। वहीं समवाय इंस्पेक्टर विकास हलदर ने प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा हर व्यक्ति को लगाने, उसे बचाने तथा पेड़ पौधों के संरक्षण करने का संकल्प दिलाते हुए तालाब और नदी के पानी को प्रदूषित नहीं करने, जल का दुरुपयोग नहीं करने, प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग बंद करने का अपील लोगों से किया गया। इस दौरान मौके पर भातगांव समवाय इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास हलदर, एसआई चेतन्य, मध्य विद्यालय गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग व एसएसबी जवान मौजूद थे।

