Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में एचपीवी टीकाकरण अभियान की शुरुआत, 94 बालिकाओं को लगा जीवन रक्षक टीका।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

कोचाधामन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदनगर मौधो में शुक्रवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर सुरक्षा योजना के तहत एचपीवी वैक्सीन टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। यह वैक्सीन 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दी जा रही है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि यह अभियान किशोरियों को घातक बीमारी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के पहले दिन कुल 94 बालिकाओं को टीका लगाया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, एसएमसी प्रतिनिधि एजाज अहमद, बीएमसी पंकज कुमार, बीएचएम किशोर केसरी, डाटा ऑपरेटर सुदीप कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव नारायण विश्वास, शिक्षिका ऊषा कुमारी और नेहाल रंजन सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए जागरूकता फैलाने की अपील की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!