सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
किशनगंज-पूर्णिया के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी किशनगंज सागर कुमार ने बुधवार मध्य रात्रि को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बरबट्टा, अल्ता, सोनथा, हिम्मतनगर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। एसपी ने मौके पर मौजूद चौकीदारों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की और कोचाधामन थानाध्यक्ष को जेल से छूटे अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
वहीं, ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए एसपी ने चोरी की घटनाओं और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में रात्रि पैदल गश्ती बढ़ाने का निर्देश भी दिया।
