देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर बाजार में आज ( शुक्रवार) कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित कर सांसद जावेद आजाद को सम्मानित किया जाएगा।
इस संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार चौधरी ने कहा कि शुक्रवार की शाम पांच बजे समारोह का आयोजन कर सांसद का भव्य स्वागत एवं सम्मानित किया जाएगा। वहीं उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक स्थानीय ग्रामीणों को शिरकत करने की बात कही है ताकि लोग अपने समस्याओं को सांसद के समक्ष रख सके एवम सांसद महोदय के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का ससमय समाधान हो सकें एवम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।