सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र कोचाधामन में गुरुवार को नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण का शिक्षक संघ ने फूल माला पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण ने शिक्षक संघ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में गुणवत्ता शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है और हमें इस पथ पर इमानदारी और निष्ठापूर्वक अग्रेसारित रहना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का आइना है और समाज को सही आइना एक शिक्षक ही देखा सकता है। इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम, कोषाध्यक्ष जयंत कुमार, सईद अख़्तर, अवेश करनी, अर्जुन लाल मांझी, बजरंग प्रसाद, राहत आलम, जुलकर नैन रब्बानी, अकबर जमाली, शमशुल आरफीन, खालिद अनवर, मनोज कुमार, इम्तियाज, मु सादिक समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
