राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस द्वारा मादक पदार्थों व शराब तस्करी के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। पाठामारी थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप को तस्करी के इरादे से लाया जा रहा था, जिसे पुलिस की तत्परता से जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान पाठामारी थाना को गुप्त सूचना मिली कि चाकुरगंज की ओर से भारी मात्रा में शराब लेकर एक वाहन आ रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और एनएच 327 ई अमलझाड़ी गांव के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई।
जांच के दौरान ठाकुरगंज की ओर से तेज गति से आती एक सफेद पिकअप (रजि. संख्या BR01PC7903) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर अमलझाड़ी टोल प्लाजा के पास वाहन को पकड़ लिया।
जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 653.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लिया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पाठामारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।
