• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

परामर्श केंद्र में आ रहे हैं पति – पत्नी विवाद से संबंधित मामले।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग मामलों में कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए। दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति के बाद दो मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शेष मामलों के निपटारे के लिए सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की गई।

एसपी सागर कुमार के निर्देश पर लगाए गए इस परामर्श केंद्र में छोटे-मोटे घरेलू विवाद और हिंसा के मामलों के समाधान के लिए दूर-दराज के इलाकों से फरियादी पहुंचे थे। महिला थानाध्यक्ष सह संयोजिका सुनीता कुमारी की मौजूदगी में विवादों की सुनवाई की गई।

महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि शनिवार को हुई सुनवाई में आए अधिकतर मामले पति-पत्नी के बीच आपसी गलतफहमी के कारण उत्पन्न हुए थे, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि कोशिश रहती है कि पति-पत्नी के विवाद को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के आपसी समझौते से सुलझाया जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ मामलों में एक पक्ष के उपस्थित नहीं होने के कारण अगली तिथि तय की गई है और उन्हें पुख्ता सबूतों के साथ अगले सप्ताह पुनः उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर घरेलू हिंसा के मामलों के निपटारे के लिए समझौता दरबार का आयोजन किया जाता है, ताकि किसी का घर न टूटे। यदि सुलहनामा नहीं हो पाता है तो अलग-अलग तिथियां दी जाती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कई मामलों में गलत अफवाहें भी विवाद का कारण बन जाती हैं, जिससे पति-पत्नी के बीच तनाव उत्पन्न हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *