सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में भीषण आग लगी की वारदात सामने आई है। जहां आग का कहर में दर्जनभर घर जलकर राख हो गए है। इस आगलगी से लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गई है। पूरी घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा-गुड़िया बस्ती में गांव में बीते देर रात्रि अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां देखते ही देखते आग की लपटों ने दर्जनभर आवासीय घरों को जलाकर राख कर दिया है। जिसमें मवेशी घर, आवासीय घर, जलावन घर और पुआल के ढेर, और कई कीमती समाने शामिल है।
इधर आग लगने की सूचना कोचाधामन थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर किशनगंज, कोचाधामन और बिशनपुर के अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगो की काफी मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर से काबू पाया गया है। आग इतनी भयंकर थी कि करीब 2 घंटे तक आग को बुझाने में समय लगा।
वही इस दौरान पीड़ित परिजनों में हातिम, सनोवर, ताहिर, आफाक, कैसर, रफीक सहित अन्य लोगों ने बताया कि आग कैसे लगा इसका पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। जहां स्थानीय थाना की पुलिस भी पहुंचे है और घटना के पीछे कारणों का पता लगा रहे है।
