राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
मोतिहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 18 जनवरी, शनिवार को जिले के 7 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुल 2235 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है।
इस संदर्भ में, 15 जनवरी को पूर्वाह्न 11:45 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) श्री नासीर हुसैन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी केंद्र अधीक्षक, नवोदय विद्यालय के सभी केंद्रों में नियुक्त सीएलओ (सेंटर लेवल ऑब्जर्वर) और प्राचार्य नवोदय विद्यालय, श्री मो. मेराज आलम, उपस्थित रहे।
परीक्षा संबंधी निर्देश: नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी श्री विजय राय ने उपस्थित सदस्यों को परीक्षा को सुचारू और कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। परीक्षा सात ब्लॉकों में सात केंद्रों पर आयोजित होगी:
- लाइन उर्दू मिडिल स्कूल: 286 छात्र
- यूएचएस गाछपाड़ा: 248 छात्र
- प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल: 570 छात्र
- नेशनल हाई स्कूल किशनगंज: 390 छात्र
- बेथल मिशन स्कूल किशनगंज: 224 छात्र
- प्रताप मिडिल स्कूल किशनगंज: 129 छात्र
- इंटर हाई स्कूल किशनगंज: 388 छात्र
कुल: 2235 छात्र
महत्वपूर्ण दिशानिर्देश:
- परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे के बाद केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी। अंतिम प्रविष्टि सुबह 11:30 बजे तक ही होगी।
- प्रश्नपत्र सुबह 11:15 बजे दिया जाएगा, और परीक्षा 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक चलेगी।
- दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
- प्रत्येक परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
- अपराह्न 1:30 बजे से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा का संचालन पूर्ण रूप से कदाचार-मुक्त और सुचारू हो। अंत में, प्राचार्य नवोदय विद्यालय, श्री मो. मेराज आलम ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह परीक्षा कदाचार-मुक्त संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिए है, जिसके लिए इस संस्था की स्थापना की गई है।
