राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना मंगलवार को पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और पंडालों में मां सरस्वती की आराधना की गई। इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
पूजा पूरे जिले में धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं में भक्ति का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बच्चों में विशेष उमंग थी, और वे पूजा की तैयारियों में जुटे रहे। वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष आयोजित इस पूजा में शिक्षक और छात्र-छात्राएं एक साथ श्रद्धा भाव से भाग लेते हैं।
महिलाओं ने भी एक स्थल से दूसरे स्थल पर जाकर देवी की आराधना की। कोचिंग संस्थानों और निजी विद्यालयों में भी मां वीणावादिनी की पूजा की गई। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक दर्जनों स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई, जिसमें युवाओं की टोलियां सक्रिय रहीं। इस आयोजन की तैयारियां एक सप्ताह पहले से शुरू हो गई थीं।
पूजा पंडालों में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। हालांकि, खराब मौसम के कारण आयोजकों और विद्यार्थियों को कुछ असुविधा हुई, लेकिन धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने से पंडालों में चहल-पहल बढ़ गई।
