राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के दौला पंचायत अंतर्गत समदा गांव में शुक्रवार को एक नई सौगात मिली, जब बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत निर्मित पार्क और खेल परिसर का विधिवत उद्घाटन किया। इस परियोजना पर कुल 36 लाख 80 हजार रुपये की लागत आई है, जिसमें पार्क निर्माण पर 27 लाख और खेल मैदान पर 9 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ। उद्घाटन के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों में हरियाली के साथ-साथ मनोरंजन और खेलकूद जैसी सुविधाएं भी विकसित हों। उन्होंने बताया कि मनरेगा तथा जल जीवन हरियाली जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक रूप से विकास किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पार्क ग्रामीणों को न केवल एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देगा, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए खेलकूद व सामुदायिक मेलजोल का भी एक उत्तम केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम के बाद मंत्री ने खेल मैदान में बच्चों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया, वहीं बास्केटबॉल कोर्ट में खुद भी कुछ क्षण खेल में शामिल होकर युवाओं को प्रेरित किया। इस पल को देख वहां उपस्थित लोग काफी उत्साहित नजर आए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, स्थानीय मुखिया अखलाकुर रहमान, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
