सारस न्यूज, किशनगंज।
लगभग 50 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।
जिलाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं वरीय उप समाहर्ता श्रीति कुमारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अन्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण वितरण हेतु ऋण वितरण शिविर/ कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के 05 सैंशन लाभुको को 27 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण प्रदान की गई। सभी लाभुकों को 27 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के 07 सैंशन लाभुको को 22 लाख 53 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण प्रदान की गई जिसमें 03 लाभुक को 08 लाख 35 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एक प्रमुख क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पारंपरिक कारीगरों और बेरोजगार युवाओं की सहायता करना और गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से स्व-रोजगार के अवसर पैदा करना है।
प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के असंगठित क्षेत्र में मौजूदा एकल सूक्ष्म उद्यमों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना और इस क्षेत्र के औपचारिककरण को बढ़ावा देना तथा किसान उत्पाद संगठनों (FPO), स्वयं सहायता समूहों (SHG) और उत्पादक सहकारी समितियों को उनकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला के साथ-साथ समर्थन देना है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार मंडल, वरीय उपसमाहर्ता श्रीति कुमारी के साथ बैंककर्मी और योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।
