• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रविवार की अहले सुबह अररिया गलगलिया एनएच 327 ई फोरलेन मार्ग पर सुखानी थानाक्षेत्र के भेलागुड़ी में ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान धरमचंद्र सिंह (55) पिता स्व निताई लाल सिंह, पेटभरी कोचबस्ती थाना पौआखाली निवासी के रूप में की है।

हादसे में मृतक की शरीर का एक भी अंग सुरक्षित नहीं बचा है, परिजनों ने कपड़े से उसकी पहचान की है। सूचना मिलते ही सुखानी और पौआखाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।

वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बताया जा रहा है कि मृतक घर से सुबह-सुबह टहलने के लिए निकला था, जो हादसे का शिकार हो गया है। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष पौआखाली अंकित सिंह, एसआई सरोज कुमार, एएसआई सुखानी थाना सुबेलाल कुमार, अजय कुमार मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *