Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिंदु अग्रवाल की कविता #74 (शीर्षक:-बच्चों की चाह…)

बच्चों की चाह

हम फूल हैं नन्ही बगिया के,
हमसे ही दुनिया महकेगी।
विद्यालय जाएंगे जब हम,
शिक्षा की ज्योति चमकेगी।

जो ठाना है हमने मन में ,
हम वह करके दिखलाएंगे।
नेकी के रास्ते पर चलना,
हम दुनिया को सिखलाएंगे।

मत छीनो हमारे नभ को तुम ,
हमें उन्मुक्त गगन में उड़ने दो ।
मत तोड़ो हमारे सपनों को ,
हमें जीवन पथ पर बढ़ने दो ।

बिंदु अग्रवाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!