शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 नवम चरण पोठिया प्रखंड में हुए दिनांक 29 नवंबर के मतदान के पश्चात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर निर्धारित समय प्रातः 8 बजे प्रारंभ हुई। पंच और सरपंच पद के मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना का तीसरा चक्र प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार अन्य सभी पद का वोटिंग ईवीएम के माध्यम से हुआ था, जिसकी मतगणना का चौथा चक्र प्रारंभ हो चुका है। कई पंचायत के ईवीएम से हुए मतदान वाले पद का परिणाम बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसे संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से घोषित किया जायजा। जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 14 की मतगणना प्रक्रियाधीन है। इसके बाद निर्वाचन क्षेत्र 15 एवम 16 की मतगणना होगी। जिला परिषद के काउंटिंग का दूसरा चक्र समाप्त होने वाला है। ओसीआर तकनीक के माध्यम से डाटा कैप्चर होने तक ईवीएम को टेबल पर रखकर ऑनलाइन ऑटो प्लॉटिंग के द्वारा प्रपत्र /परिणाम तैयार करने पर प्राथमिकता देते हुए काउंटिंग किया जा रहा है। तकनीकी टीम के द्वारा मुस्तैदी के साथ इसे सुनिश्चित करवाया जा रहा है।
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। तद्नुसार तैयारी की गई है। स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त किए गए है। विदित हो कि डीएम के द्वारा प्रातः काल से ही लगातार काउंटिंग सेंटर की विधि व्यवस्था समेत मतगणना कार्य का अनुश्रवण किया जा रहा है। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीसीएलआर आफाक अहमद को जिम्मेदारी दी गई है। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।
गौरतलब हो कि पोठिया प्रखंड में 22 पंचायत है। पंच और सरपंच पद के मतगणना हेतु अतिरिक्त दो हॉल तैयार किए गए है। कुल 8 काउंटिंग हाल में मतगणना कार्य चल रहा है।
डीपीआरओ किशनगंज
