Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पब्लिक से अच्छा व्यवहार कर उनके कार्यों का शीघ्र निष्पादन करें :एसपी

Jan 12, 2022

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पोठिया थाना का औचक निरीक्षण किया। शराबबंदी अभियान को सफल बनाने सहित अपराध नियंत्रण विधि-व्यवस्था के साथ-साथ उन्होंने थाना की साफ-सफाई को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु किशनगंज में पदस्थापित होने के बाद बुधवार को पहली बार पोठिया थाना पहुँचे थे। एसपी ने कहा की पुलिस एक अनुशासनिक फोर्स है। पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करना यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने थानाध्यक्ष से लेकर होमगार्ड के जवानों को बारी-बारी से मिलकर निर्देश दिए है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है कि पब्लिक से अच्छा व्यवहार कर उनके कार्यो का शीघ्र निष्पादन करें निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के पुराने वर्दी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें अति शीघ्र सुधारने के आदेश दिए है। उन्होंने पोठिया वासियो से अपील करते हुए कहा कि पोठिया की जनता प्रशासन का पूरा सहयोग करें। देश इस समय कोरोना महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है।

राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें। वही थानाध्यक्ष को थाना कैम्पस की साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपनी अपेक्षा जाहिर करते हुए कहा कि थाना में जो भी कमियां दिख रही हो उसे वरीय अधिकारी या एसपी तक जरूर पहुँचाये ताकि धरातल पर काम ज्यादा से ज्यादा हो सकें और न्याय से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रह सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!