सारस न्यूज, पोठिया।
शुक्रवार रात को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी पंचायत के वार्ड संख्या चार पनासी हाफतीया गांव के एक घर में अचानक आग लगने से घर सहित लाखों की परिसम्पत्तियों का हुआ नुकसान। आग से जेवर, फर्नीचर, घर के सभी समान, अनाज, खाना बनाने का बर्तन, वस्त्र, नगद सहित पांच बकरी की आग मे झुलसने से मौत हो गई। वहीँ आग से तकरीबन पांच लाख की क्षति होने की संभावना व्यक्त की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पोठिया निश्चल प्रेम ने बताया कि घटना स्थल पर संबंधित पंचायत के कर्मचारी को भेजा गया है जहाँ क्षति का आंकलन कर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी हाफतीया गांव में शुक्रवार रात को उस समय कोहराम मच गया जब लोग अपने अपने घरों तथा मस्जिदों में रमजान के तरावीह पढ़ रहे थे। दरअसल गांव के मो. पलाखुआ का घर धूं-धूं कर जल रहा था। वहीँ पीड़ित परिवार के चीखने चिल्लाने के आवाज़ से पास पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुँच तो गए लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले चुका था की किसी को हिम्मत नहीं हुई की घरों से समान को निकाले। हालांकि ग्रामीणों ने धूल, मिट्टी तथा चापाकलों से पानी देकर आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया परन्तु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मशलन देखते ही देखते ही देखते पीड़ित पलाखुआ के पांच घर तथा सभी समान जलकर राख में तब्दील हो गया है। इधर स्थानीय सरपंच बाबलु उर्फ खालिद ने प्रशासन से पहाड़कट्टा में अग्नि शमन वाहन की मांग की है।
