शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
पोठिया:- पोठिया बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरें RJD कार्यकर्ताओं (राजद पार्टी) ने सरकार के खिलाफ पूरे बिहार में खोला मोर्चा। इसी क्रम में आज जिला के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने तेज की अपनी आवाज। वहीं पोठिया प्रखंड से प्रदर्शन की कई तस्वीरें आई सामने. राजद छात्र नेता आदिल रब्बानी ने सिर पर गैस सिलेंडर रखकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है. लोग भूख से मर रहे हैं. तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और इसके नेता चुप हैं. इस मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।