बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पोठिया।
पोठिया प्रखंड के चिचुआबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवी चौक के पास किशनगंज के प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने बालू लोड दो ट्रक को जब्त किया। जांच के दौरान ड्राइवर के पास बालू का चालान तक नहीं था। जब्त ट्रक को पोठिया थाना परिसर में भेजा गया। बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह के सात बालू लोड वाहनों को जब्त किया जा चुका है पूर्व में पकड़े गए पांच में से तीन ट्रक जुर्माना भरने के बाद छोड़े गए। औसतन प्रति ट्रक एक लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूली जा रही है। एक दिन पूर्व भी खनन पदाधिकारी इस क्षेत्र में रात के अंधेरे में कुछ देर तक रहे। लेकिन धंधेबाजों को पूर्व से ही इसकी भनक लग गई जिसके बाद ट्रक इस क्षेत्र से नहीं गुजरा। दूसरे दिन गुरुवार सुबह से खान पदाधिकारी फिर इस क्षेत्र में पहुंचे और इसी दौरान दो बालू लोड ट्रक को जब्त किया। इस संबंध में प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि देवीचौक से दो बिना चालान के दो बालू लदा ट्रक को जब्त किया गया है। विभाग द्वारा निर्धारित आर्थिक दंड राशि का भुगतान करने के बाद ही जब्त ट्रक को रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू ढोने तथा ओवरलोडिग के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।