किशनगंज के पोठिया प्रखंड के बारहकोनिया के विशाल चाय बागान के भू-भाग पर इलाके के कुछ अनुसूचित जनजाति सह आदिवासियों ने बागान पर लाल झंडा गाड़ कर कई दिनों से अवैध कब्जा कर रखा था जो आदिवासी अपने पारंपरिक तीर धनुष हथियार से लैस थे जिसके बाद आज किशनगंज जिला मुख्यालय से अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी और स्थानीय थाना अध्यक्ष अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर फिलहाल चाय बागान को आदिवासियों से बड़ी मशक्कत के बाद मुक्त कराया गया है, जहां स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी और कई अधिकारी भी मौजूद रहे, जहां मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बागान मालिक और स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फिलहाल बागान में पुलिस प्रशासन द्वारा वाच किया जाएगा और बागान पर जबरन कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई और निपटारा किया जाएगा।