Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बड़ा सोहागी गांव में हुए लूट के मामले में पोठिया थाना में कांड संख्या 143/21 दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

Jul 13, 2021

पोठिया थाना क्षेत्र के बड़ा सोहागी के निकट सड़क किनारे स्थित किराना दुकानदार मो0 अबुहन्जला, पिता मो0 बदरुद्दीन निवासी बड़ा सोहागी को बंधक बनाकर छह सात की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने चाकु के बल पर नगद जेवरात सहित हजारों की सम्पति लूट कर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सहित पुलिस इन्सपैक्टर मौके पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिए। तथा पोठिया थाना कांड संख्या 143/ 21 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल लूट कांड की घटना रविवार रात्रि लगभग 9 से 9:30 के बिच का बताया जा है। पीड़ित गृह स्वामी अबुहन्जला आप बीती सुनाते हुए बताया की हम लोग यहाँ परिवार सहित रहकर दुकान चलाते हैं। मैं प्रतिदिन कि तरह रविवार रात को भी अपनी दुकान बंद कर सोने चला गया। थोड़ी देर बाद मेरे दुकान के सामने मोटरसाइकिल रुकने की आवाज हुई। इतने में अपराधी दरवाजा खटखटाने लगे, मैं दरवाजा खोलकर बाहर आया तो सामने तीन मोटरसाइकिल खड़ा था, ओर छह सात की संख्या में लोग थे। एक व्यक्ति मेरे निकट आकर कहा मुझे एक लीटर ईंधन दो बाइक में तेल नही है। मुझे ईंधन का किम्मत अस्सी रुपये दे रहा था। जिसपर मैने कहा भाई सौ रुपये का होता है। इसी बीच दूर खड़ा सभी व्यक्ति आकर मुझे पकड़ लिया और मेरे हाथ पेड़ रस्सी से बांध दिया, ओर एक व्यक्ति मेरे पास चाकु लेकर खड़ा रहा। बाकी बदमासों ने घर मे घुस कर मेरे छह माह के बच्चे को उल्टा कर हाथ से पकड़ लिया ओर  मेरी पत्नी महजवी की गले पर चाकु सटाकर कहा अलमीरा का चाभी दो नहीं तो बच्चे को जान से मार देंगे। इस प्रकार अलमीरा की चाबी लेकर मेरा रखा 32 भर चांदी का जेवर दो भर सोना नगद दस हजार रुपये एवं पेट्रोल तथा डीजल का गेलैन लेकर ठाकुरगंज की ओर नकाबपोश अपराधी भाग गया। इधर घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों ओर मेरे भाई को मालूम हुई तो आसपास के लोग पहुंच गए। वंही राजद छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल रब्बानी ने घटना की सूचना एसपी तथा एसडीपीओ को दी। घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से एसडीपीओ जावेद अनवर, ठाकुरगंज से पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम फटा-फट घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। ओर एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु हिरासत में तत्काल ही ले लिया है। और घटना के आधी रात को बाइक पर सवार किशनगंज की ओर से आ रहे अन्य तीन लोगों को भी पुलिस पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। ओर सभी से पूछताछ की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!