बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को अररिया गलगलिया न्यू बीजी रेल परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने एनएफ रेलवे के कार्यपालक अभियंता (निर्माण) के.के. सिंह पौआखाली पहुंचे। जहाँ उन्होंने पेटभरी,पौआखाली आदि जगहों पर चल रहे रेल लाइन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहीं मौके पर मौजूद कार्य कर रहे अन्य कर्मियों से उन्होंने कार्य के प्रगति के बारे पूछताछ की, साथ ही उन्होंने कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सेक्शन अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मी मौके पर मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेटभरी में मिट्टी भराई कार्य का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने कार्य स्थल के उत्तरी हिस्से में मौजूद जलजमाव के निस्तारण के लिए मौजूद कर्मियों से बातचीत कर आवश्यक कदम उठाने को कहा। इसके साथ ही कार्यस्थल पर सतह की मापी का भी जायजा लिया। विदित हो कि गलगलिया से अररिया तक करीब 110 किलोमीटर के रेलखंड को विकसित किया जाना है।जिसको लेकर कार्य योजना के तहत मिट्टी भराई एवं रेलपुल का कार्य चल रहा है।