बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।
पवना में एमानुएल हॉस्पिटल एशोसिएशन द्वारा पवना अगलगी घटना में पीड़ितों के बीच वितरित की जा रही राहत सामग्री। पौआखाली थानाक्षेत्र के पवना में अगलगी की घटना से पीड़ित परिवारों को सोमवार को एमानुएल हॉस्पिटल एशोसिएशन की टीम द्वारा राहत सामग्री प्रदान की गई। मौके पर पौआखाली मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, मुखिया जारदीश आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार उर्फ मंटू, एमानुएल हॉस्पिटल एशोसिएशन के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुभाष दास, प्रकाश दास, साजिद आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं जानकारी देते हुए कॉर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि पीड़ित दोनों परिवारों को राहत किट प्रदान किया गया है, जिसमें तिरपाल, चूड़ा, गुड़, बिस्किट, सत्तू, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, बर्तन में डेकची, कड़ाही, तावा, बेलन, प्लेट, गिलास, छलनी, चावल, दाल, आटा, चीनी, चायपत्ती, साड़ी, लुंगी, गमछा आदि वितरण किया गया। वहीं जानकारी देते हुए संस्था के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तात्कालिक तौर पर राहत सामग्री वितरित किया गया है। साथ ही आगे भी पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने का प्रयास जारी रहेगा।बताते चले कि बीते रविवार की देर शाम पौआखाली थानाक्षेत्र के पवना में आग लग जाने के कारण चार घर जलकर राख हो गए थे, जिसमें दो लोग भी झुलस गए थे।