बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।
शनिवार को नवसृजित नगर पंचायत पौआखाली का प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में सफाई कार्यों का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पौआखाली बाजार, मेला ग्राउंड, पवना आदि जगहों में सफाई कार्यों का जायजा लिया। पौआखाली बाजार में उन्होंने नाले की उड़ाही अपने समक्ष करवाया। मौके पर उन्होंने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत के सभी वार्डों के लिए दो-दो सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिससे सफाई कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सफाई कार्यों का निरीक्षण के दौरान सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि बाजार सहित सभी वार्डों में सफाई कार्य में लापरवाही न बरती जाए। बारिश के मौसम के कारण जलजमाव की भी समस्या कई जगहों पर होने की सूचना मिली है, इसलिए जलजमाव वाले ऐसे जगहों को चिन्हित कर जलनिकासी के समुचित प्रयास व प्रबंधन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।

