बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।
बीते रविवार की देर शाम पौआखाली थानाक्षेत्र के पवना गाँव में अगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गए। वहीं एक करीब 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोग भी आग से झुलस गए। दोनों पिता-पुत्र बताए जाते हैं।दोनों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है। वहीं आग लगने के कारण घर में रखे करीब 50 से 60 हजार नगद, करीब 15 क्विंटल मकई,10 क्विंटल चावल सहित घर का फर्नीचर एवम कपड़े आदि जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे पवना गाँव में मो0 इलियास एवम फजलुर्रहमान के घर अगलगी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगने की खबर सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तबतक आग पूरी तरह घर को अपने चपेट में ले चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार अगलगी की घटना का कारण लैम्प से आग लगना बताया जा रहा है। घटना की खबर सुनकर पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, पौआखाली मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू सहित कई अन्य प्रमुख लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों की सहायता की। साथ ही घायलों को चिकित्सा के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार आग मो0 इलियास एवम फजलुर्रहमान के दो-दो घर कुल 4 घर जल जाने की खबर है। बताया जाता है कि घर में रखे लैम्प के कारण आग लगा गई, जिससे घर में रखे कपड़े सहित अन्य सामान धूं-धूं कर चलने लगा। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई, जिससे आग को अन्य घरों तक फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने इस बाबत बताया कि पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।


