बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।
पौआखाली – डे मार्केट रोड पर पौआखाली बाजार हॉस्पिटल मोड़ के समीप पौआखाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 400 लीटर डीजल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ऑटो चालक बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौआखाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पौआखाली व इसके आसपास के क्षेत्र के हाट- बाजारों में अवैध रूप से दूसरे जगहों से डीजल एवं पेट्रोल लाकर बिक्री की जाती है। जिसको लेकर पुलिस ने बीते गुरुवार की देर शाम को उक्त ऑटो को रोककर जांच की तो ऑटो के अंदर दो ड्रामों में भरे 400 लीटर डीजल बरामद हुआ। वहीं ऑटो चालक से उक्त डीजल के कागजात मांगे जाने पर कोई कागजात ऑटो चालक द्वारा नही दिखाया गया। पुलिस ने इसके बाद उक्त ऑटो तथा डीजल को जब्त कर ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि डीजल लदे ऑटो को जब्त कर लिया गया है। साथ ही आरोपी पर सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताते चले कि अन्य जगहों से अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल लाकर क्षेत्र में बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसको लेकर उक्त कार्रवाई की गई।