बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पौआखाली।
बुधवार को देर शाम पौआखाली पुलिस ने समकालीन छापेमारी अभियान के तहत पौआखाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के रसिया झील के समीप आदीवासी टोला में पुलिस ने छापेमारी करते हुए आठ लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां के निर्देश पर बुधवार की देर शाम एसआई के0 डी0 यादव, व एएसआई संजय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रसिया झील के समीप आदिवासी टोला में छापेमारी करते हुए 8 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए महिला का नाम मणि हांसदा है। जिनके विरुद्ध गुरुवार के दिन मध निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।