सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बिहार दिवस के अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रांगण से स्काउट और गाइड के कैडेट्स के द्वारा रैली निकाली गयी। जहां यह रैली थाना रोड के रास्ते हॉस्पिटल चौक, रजिस्ट्री ऑफिस से होकर झाँसी रानी चौक होते हुए वापस विद्यालय परिसर तक पहुंची।जहां इस दौरान स्काउट और गाइड के कैडेट्स ने आमजनों को बताया कि शनिवार के दिन बिहार राज्य अपना 113 वा स्थापना दिवस मना रहा है।जहां इस दौरान जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1912 मे बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र प्रान्त बना था।जहां इन 113 वर्षो मे बिहार ने कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन अपनी सांस्कृतिक और एतिहासिक पहचान को हमेशा संजोये रखा।वहीँ उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिहार दिवस कि थीम “वैश्विक मंच “पर चमक रही बिहार कि समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर रखी गयी है।जो राज्य कि सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए इसके सतत विकास और उज्ज्वल भविष्य पर केंद्रित है।
इसी दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कैडेट्स को बताया कि बिहार दिवस केवल अतीत का उत्सव नहीं है, बल्कि भविष्य कि नीव रखने का अवसर भी है।आज बिहार नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।जहां बिहार कि युवा शक्ति और उसकी सांस्कृतिक धरोहर मिलकर इसे एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की क्षमता रखते हैं।
इस दौरान मुख्य रुप से विद्यालय के स्काउट मास्टर आनंद कुमार, स्काउट प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह सहित विद्यालय मे कार्यरत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
