राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन हेतु एक समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई।
बैठक में समारोह से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गई। इनमें मुख्य समारोह स्थल की तैयारी, शहर की साफ-सफाई, झंडोत्तोलन कार्यक्रम की व्यवस्था, परेड, झांकियों का प्रदर्शन, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, ट्रैफिक प्रबंधन, मंच की साज-सज्जा और महादलित टोलों में झंडोत्तोलन जैसी अहम बिंदुओं पर ध्यान दिया गया।
मुख्य समारोह स्थल की व्यवस्था
शहीद अशफाकउल्लाह खां स्टेडियम में मुख्य झंडोत्तोलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। स्टेडियम की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, मंच की साज-सज्जा, चूने से रेखांकन, और रंग-बिरंगी झंडियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया।
जिला नजारत उप समाहर्ता को स्टेज के लिए पंडाल की व्यवस्था करने को कहा गया। वहीं, नगर परिषद को शहर में साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
परेड और झांकियों की योजना
गणतंत्र दिवस समारोह परेड को दो समूहों में विभाजित किया गया है:
- ग्रुप ए: SSB की 12वीं बटालियन और BSF की 17/132/63वीं बटालियन।
- ग्रुप बी: DAP महिला और पुरुष आरक्षी, गृह रक्षा वाहिनी, स्काउट एंड गाइड, अग्निशमन दस्ता।
परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रथम, द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। परेड के तुरंत बाद विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी को झांकियों के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।
महादलित टोलों में झंडोत्तोलन
महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की योजना के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को सूची तैयार कर जिला सामान्य प्रशाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
ई-आमंत्रण कार्ड और सुरक्षा प्रबंध
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के लिए सभी पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को ई-आमंत्रण कार्ड भेजने का निर्णय लिया गया। समारोह स्थल तक पहुंचने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को पायलटिंग और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक गणतंत्र दिवस समारोह 2025 को भव्य और सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
