प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
कोचाधामन, किशनगंज: कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बेलवा हाट में जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर के नेतृत्व में बालू माफिया, खनन विभाग और इंट्री माफिया के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर चक्का जाम किया और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
खनन विभाग और बालू माफियाओं पर गंभीर आरोप
इस दौरान इंजीनियर नासिक नदीर ने आरोप लगाया कि खनन विभाग, गीता इंटरप्राइजेज कंपनी और बालू माफिया मिलकर गरीब ट्रैक्टर चालकों और मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारी और प्रशासन के कुछ लोग माफियाओं के साथ मिलकर अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे स्थानीय मजदूरों का शोषण हो रहा है।
ओवरलोडिंग और अवैध तस्करी का आरोप
जिला परिषद सदस्य ने आगे बताया कि प्रशासन और खनन विभाग की मिलीभगत से अररिया-सिलीगुड़ी नेशनल हाईवे पर गलगलिया के रास्ते से ओवरलोडिंग ट्रकों के जरिए कोयला, बालू, बोल्डर, पाकुड़, बेड मिसाली और मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि आम जनता को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रशासन ने समझाकर धरना समाप्त कराया
प्रदर्शन के कारण सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम लतिफूर रहमान, एसडीपीओ गौतम कुमार और किशनगंज थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त करवाया।
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में फैजान आलम समेत बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और ट्रक चालक, मजदूर और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से यह मांग की कि खनन विभाग और माफियाओं की मिलीभगत की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
इस प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेगा और उचित कदम उठाएगा।
